हत्या का आरोप लगाकर दर्ज कराया मामला
लखनऊ। पारा के सदरौना की काशीराम कालोनी में बीते 9 मई को महिला ने सुसाइड कर लिया था। घटना को लेकर महिला के परिजनों ने ससुरालीजनों पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है। ठाकुरगंज गढ़ी पीर खां निवासी विनोद कश्यप ने आरोप लगाया कि बीते 27 अप्रैल 2018 को बहन शशि का विवाह पारा सदरौना काशीराम कॉलोनी निवासी सचिन के साथ किया था। शादी के बाद से सचिन व उसकी माँ लक्ष्मी बहन नैना उसका पति चिंटू उर्फ आशीष दहेज के लिए अक्सर प्रताड़ित कर मारते पीटते थे। बीते 9 मई को शशि की हत्या कर पंखे से लटका दिया। घटना की जानकारी पड़ोसियों ने दी। घटना को लेकर विनोद ने सचिन के उसकी माँ लक्ष्मी बहन नैना और चिंटू उर्फ आशीष के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है।
ससुरालीजनों ने हत्या का आरोप लगाकर दर्ज कराया मामला