लखनऊ। गोमतीनगर के कौशलपुरी में हुई रोहित राजपूत उर्फ अजगर हत्याकांड का पुलिस ने राजफाश किया है। एसीपी संतोष कुमार सिंह के मुताबिक आरोपित अमित उर्फ चरसी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित ने नशा करने से मना करने पर रोहित की हत्या की थी।गौरतलब है कि गोमतीनगर विस्तार स्थित कौशलपुरी में शारदा टिम्बर के पास रोहित राजपूत उर्फ अजगर की पिट पीटकर हत्या कर दी गई थी। छानबीन में पता चला कि रोहित के सिर पर डंडे से हमला किया गया था। पड़ताल के दौरान पुलिस ने रोहित के गांव के ही गड़रियन पुरवा निवासी अमित को गिरफ़तार कर लिया। अमित ने पूछताछ में बताया कि वह रोहित से गांजा पीने के लिए बोल रहा था, लेकिन उसने मना कर दिया। रोहित शराब के नशे में था और अमित ने भी शराब व गांजा पी रखी थी। रोहित के गांजा पीने से इन्कार करने पर अमित का उससे विवाद हो गया। इसके बाद अमित ने डंडे से रोहित के सिर पर कई वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित की बाइक और हत्या में इस्तेमाल डंडा बरादम कर लिया है। पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने वारदात का राजफाश करने वाली टीम को पांच हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
गोमतीनगर के कौशलपुरी में हुई हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा